सन २००६ में विश्व के विभिन्न भागों में जल के भौतिक एवं आर्थिक अभाव का परिदृष्य]] दुर्लभता या अभाव (Scarcity) एक मूलभूत आर्थिक समस्या है। मनुष्य की आवश्यकताएँ लगभग असीम हैं, जबकि साधन सीमित हैं। इसका सीधा निष्कर्ष यह है कि समाज, मनुष्य की सारी आवश्यकताओं को पूरा करने में सदा असमर्थ है।
-Answered by Anjali Kumari On 18 October 2020:07:07:00 PM