उप चुनाव - जब किसी विशेष चुनाव क्षेत्र में चुना गया उम्मीद्वार की मृत्यु हो जाती हैं अथवा फिर वह किसी कारणवश त्यागपत्र दे देता है तो वह सीट खाली घोषित हो जाता है। फिर उस चुनाव क्षेत्र में पुर्नमतदान होता है। जिसे उप चुनाव कहते है।
मध्यावधि चुनाव - जब लोकसभा या विधानसभा किसी विशेष स्थिति में राष्ट्रपति के आदेशानुसार निश्चित समय से पहले ही भंग कर दिया जाता है या अविश्वास प्रस्ताव में सरकार गिर जाती है। अन्य कोई दल सरकार बनाने में सक्षम नहीं है तो उस स्थिति में समय पूर्व बीच में ही चुनाव कराने पडते हैै। जिसे मध्यावधि चुनाव कहते है।
-Answered by Himanshi Verma On 18 August 2019:10:49:31 AM